Jhansi News: पाइप लाइन बिछे बीता साल, लेकिन जलापूर्ति अब भी नहीं

जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर जल योजना से ग्राम बरौल में पाइप लाइन तो बिछा दी गई। लेकिन आज तक गांव में पानी नहीं पहुंचा है। इससे परेशान ग्रामीणों को हैंडपंपों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान ने इसकी शिकायत बीडीओ से की है।

ग्राम प्रधान यदुवीर सिंह ने बताया कि एक साल पहले योजना के अंतर्गत पूरे गांव में सड़कें खोदकर पाइप लाइन बिछा दी गई थी। लेकिन गांव में जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है। जहां पाइप लाइन डालने के लिए खोदाई थी वहां की सड़कें खराब और हो गई हैं। नालियों का पानी सड़क पर भर जाता है इससे गंदगी के साथ ही मच्छर भी पनप रहे हैं। परियोजना से जुड़े अधिकारियों से बात करने पर कोई न कोई बहाना बनाकर टाल दिया जाता है।

ग्राम प्रधान का कहना है कि गांव के लोग पानी की दैनिक जरूरतों के लिए हैंडपंपों पर निर्भर हैं। तापमान बढ़ने पर जलस्तर नीचे जाने से हैंडपंप भी सूखने लग जाते हैं। इससे जल संकट और गहरा जाता है।

अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ