तिघरा डैम के 7 गेट खोले, 20 गांवों में अलर्ट:छतरपुर में पानी में डूबा गांव, नदी में बही एंबुलेंस; शिवपुरी में कल स्कूल रहेंगे बंद

तरपुर में कई गांव पानी में डूबे हैं। यहां एक एंबुलेंस भी बह गई। ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 गेट खोले गए। 

मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। छतरपुर-टीकमगढ़ में कई गांव पानी में डूबे हैं। ग्वालियर में तिघरा डैम का जल स्तर 738.20 बढ़ने पर सात गेट खोले गए हैं। डैम के गेट खोलने से पहले आसपास के 20 गांव में अलर्ट जारी किया है।

शुक्रवार को ग्वालियर-चंबल के 7 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, अशोकनगर, विदिशा, सागर, दमोह, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और मऊगंज में भारी बारिश हो सकती है।

पिछले 24 घंटे के दौरान छतरपुर जिले में सबसे ज्यादा पानी गिरा। खजुराहो में 6 इंच, नौगांव में 5.2 इंच बारिश हुई। सतना में 5.7 इंच, दतिया में 5.1 इंच, टीकमगढ़ में 3.6 इंच, गुना में 3 इंच, रीवा में 2.3 इंच, ग्वालियर में 1.8 इंच, पचमढ़ी में 1 इंच बारिश दर्ज की गई।

इंदौर-भोपाल में भी गिरेगा पानी मौसम विभाग ने श्योपुर, शिवपुरी, गुना, मुरैना, राजगढ़, आगर-मालवा, सिवनी, नीमच, मंदसौर में भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। साथ ही शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, विदिशा, छिंदवाड़ा में आकाशीय बिजली के साथ मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना जताई गई है।

पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, नरसिंहपुर, अनूपपुर, जबलपुर, छतरपुर, सागर, दमोह, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, उज्जैन, देवास, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, सिंगरौली में भी हल्की बारिश का दौर शुरू होगा।

अपडेट्स

  • मऊगंज में कटरा मुख्य मार्ग का बड़ा हिस्सा बारिश के कारण बह गया। नई गढ़ी से मऊगंज आने-जाने के लिए देवतालाब का वैकल्पिक रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
  • छतरपुर में तेज बारिश की वजह से अलग-अलग गांवों में दो मकान ढह गए। पहली घटना में बेटी की मौत हो गई, मां घायल है। दूसरी घटना में युवक की जान चली गई।
  • नारायणपुरा रोड पर साइकिल से नाला पार करते वक्त युवक बह गया। पुलिस तलाश में जुटी है।
  • शिवपुरी में बारिश के चलते कल नर्सरी से लेकर 12वीं तक के स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की गई है।
  • छतरपुर में रनगुवां डैम के 12, कुटनी के 7 और लहचूरा डैम के 13 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। शिवपुरी में मड़ीखेड़ा अटल सागर बांध के 2 गेट खोले गए हैं।
  • छतरपुर में बमीठा झांसी फोरलेन पर एम्बुलेंस पानी में बह गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर को सुरक्षित बचा लिया।
  • धामची गांव में उर्मिल नदी का पानी घुसने से 200 परिवार फंस गए थे। एसडीएम अखिल राठौर ने बताया कि टीमें भेजकर 15 लोगों को रेस्क्यू कराया है।
  • टीकमगढ़ में पूनौल नाला उफान पर है। पुल के ऊपर से 3 फीट तक पानी बह रहा है। झांसी हाईवे पर ट्रैफिक बंद करा दिया गया है।
  • छतरपुर, टीकमगढ़, रीवा, सतना, डिंडौरी और मऊगंज में शुक्रवार को स्कूलों में अवकाश रहा।
  • साभार :- दैनिक भास्कर 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ