झीलों के शहर चरखारी में स्थित ऐतिहासिक मंगलगढ़ किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलगढ़ किले में पर्यटन विकास के कार्य कराने के लिए प्रमुख सचिव पर्यटन को निर्देश दिए हैं।
महोबा विधायक राकेश गोस्वामी और एमएलसी जितेंद्र सेंगर ने राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर जनहित के मुद्दों पर चर्चा की। बताया कि बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी जगह अधिक बारिश होने से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्हें राहत राशि का आवंटन किया जाए। जिले के प्रमुख मार्गों की सड़क निर्माण, चंद्रावल नदी पर पुल निर्माण, ऐतिहासिक मंगलगढ़ किला के विकास के लिए धनराशि आवंटन, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खरेला-मुस्कुरा के मध्य कट निर्माण, महोबा में महिला डिग्री कॉलेज की स्थापना, शहर में झलकारी बाई तिराहा से परमानंद चौराहे तक चौड़ीकरण व सुंदरीकरण, रहेलिया में सूर्य मंदिर, कुलपहाड़ में ऐतिहासिक सेनापति महल समेत ऐतिहासिक व पर्यटक केंद्रों पर विकास कार्य, बड़ी ग्राम पंचायत जैतपुर व पनवाड़ी को नगर पंचायत बनाए जाने आदि पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम को निर्देशित किया कि बुंदेलखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से चरखारी में स्थित ऐतिहासिक मंगलगढ़ किला का विकास महत्वपूर्ण है, इसकी शीघ्र कार्य योजना बनाई जाए। साथ ही सूर्य मंदिर व सेनापति महल का भी कायाकल्प के निर्देश दिए। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव अजय चौहान, नगर विकास प्रमुख सचिव अमृत अभिजात को कार्ययोजना बनाए जाने को निर्देशित किया गया।
साभार: अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ