महोबा: कलाकारों ने हरियाणा में बिखेरा बुंदेली लोक संस्कृति का जलवा

युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा सरकार की ओर से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में महोबा की छात्राओं ने आल्हा गायन की शानदार प्रस्तुति से बुंदेली लोक संस्कृति का जलवा बिखेरा। प्रस्तुति देकर वापस लौटे 21 सदस्यीय दल का युवा कल्याण विभाग ने स्वागत किया।


महोबा के वीणापाणि संगीत विद्यालय की संजना, कीर्तिका, प्रियंका, आरती, सोनिका, सोमेंद्र, राहुल, अनुराग व राधारमण ने वर्ष 2023 में राष्ट्रीय युवा उत्सव में गोल्ड मेडल हासिल किया था। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा में 22 से 26 जुलाई तक आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत इंटर स्टेट यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में 24 राज्यों के कलाकारों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए महानिदेशालय प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग ने महोबा जिले के वीणापाणि संगीत विद्यालय की गोल्ड मेडलिस्ट टीम को चयनित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने आल्हा गायन, लोकगीत व लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। आल्हा-ऊदल के शौर्य, वीरता और 52 गढ़ की लड़ाइयों का आल्हा गायन के माध्यम से वर्णन कर जिले का नाम रोशन किया। हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री गौरव गौतम ने शानदार प्रस्तुति पर महोबा की टीम को सम्मानित किया। वापस लौटी टीम को प्रांतीय रक्षक दल एवं युवा कल्याण विभाग की महानिदेशक चैत्रा बी व डिप्टी डायरेक्टर मेघना सोनकर ने कलाकारों को बधाई दी।

साभार : अमर उजाला

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ