Datia Weather News: भारी बारिश से नदियों में उफान, बहाव हुआ तेज, मड़ीखेड़ा, हरसि और मोहनी डैम के गेट खोले गए

 

दतिया जिले के भांडेर ब्लॉक में पहूज नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि भांडेर-मोंठ मार्ग की पुलिया पूरी तरह जलमग्न हो गई, जिससे उत्तर प्रदेश से संपर्क टूट गया है। प्रशासन की ओर से कोई बैरिकेडिंग या पुलिस तैनाती न होने से लोग जोखिम उठाकर पुलिया पार कर रहे हैं।


भारी बारिश के चलते शिवपुरी के मड़ीखेड़ा डैम, हरसि डैम और मोहनी डैम के फुल होने से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे सिंध नदी और सहायक नदियां ओवरफ्लो चल रही हैं। दतिया के भांडेर ब्लॉक में पहूज नदी उफान पर है, जिससे भांडेर-मोंठ मार्ग पर नदी पर बनी पुलिया के काफी ऊपर पानी आ गया है और भांडेर का उत्तर प्रदेश से संपर्क टूट गया है।

इसके बावजूद भी कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे हैं। जिला प्रशासन या पुलिस महकमे ने पुलिया पर न बेरीकेडिंग की है और न ही कोई पुलिस व्यवस्था लगाई है, जिससे लोग बेरोकटोक जान हथेली पर रखकर वाहन समेत पुलिया पार कर रहे हैं और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ