>
Mahoba News: आज आएगी पासपोर्ट वैन, तीन दिनों तक बनेंगे
महोबा। जिला मुख्यालय में सोमवार को मोबाइल पासपोर्ट वैन आएगी। शहर के मुख्य डाकघर में यह वैन तीन दिनों तक रुकेगी। यहां पासपोर्ट बनाने की कार्रवाई पूरी की जाएगी। एडीएम रामप्रकाश ने बताया कि पासपोर्ट आवेदकों की सुविधा के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ से एक मोबाइल वैन जिला मुख्यालय भेजी जा रही है। यह वैन मुख्य डाकघर महोबा में सोमवार को पहुंच जाएगी। 16 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष पासपोर्ट शिविर में प्रत्येक दिन के लिए 40 अपॉइंटमेंट जारी किए गए हैं। इस तरह से 120 लोगों को तीन दिनों में लाभ मिलेगा। एडीएम ने बताया कि महोबा जिले के लोग www.passportindia.gov.in पोर्टल पर अपना अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
साभार :-अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ