Jhansi : छात्रों को बताई गई सुरक्षा कवच एप की उपयोगिता

झांसी। बीआईईटी के बुंदेलखंड इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन सेंटर एवं माइक्रो कंट्रोलर क्लब ने विश्व उद्यमी दिवस पर सुरक्षा कवच पर कार्यशाला की। इसका उद्देश्य छात्रों को सुरक्षा कवच एप एवं इसकी उपयोगिता बताना था ताकि संकट में अपनी व दूसरों की सुरक्षा में इसका सही इस्तेमाल करें।

मुख्य वक्ता पुलकित शुक्ला (ऑपरेशनल हेड सुरक्षा कवच) ने वन टैप एसओएस फीचर के बारे में बताया। इनोवेशन एवं इंक्यूबेशन सेंटर की निदेशक एवं माइक्रो कंट्रोलर क्लब इंचार्ज प्रो. शहनाज अयूब ने छात्रों को माइक्रो कंट्रोलर आधारित सुरक्षा कवच, उपकरण आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक आइडिया देश को बदल सकता है। सुरक्षा कवच टीम में देवांशु गुप्ता, राशी राय और वंशिका सक्सेना ने भी सक्रिय भागीदारी की। टीम ने घोषणा की कि थिंकाथॉन कार्यक्रम में छात्र सुरक्षा से जुड़े आइडियाज प्रस्तुत करेंगे।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ