Lalitpur : राजघाट बांध के दस गेट खोले, 1.52 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा

राजघाट बांध के दस गेट खोलकर 1.52 लाख क्यूसेक पानी की निकासी की गई। वर्तमान में बांध का जलस्तर 370.75 मीटर रखा जा रहा है, मध्यप्रदेश में बारिश होने के कारण बेतवा का जलस्तर बढ़ने के कारण यह निकासी की गई है। बांध में छह गेटों को 3.5 मीटर खोला गया है, तो वहीं, चार गेटों को 2.5 मीटर तक खोला गया है।

राजघाट बांध का अचानक जलस्तर बढ़ने से दस गेटों को खोला गया है, इससे चंबेरी मार्ग का आवागमन ठप हो गया है। जिला प्रशासन ने निचले इलाकों के ग्रामीणों को पूर्व ही नदी किनारे के स्थलों को खाली करने की चेतावनी जारी कर दी थी। गेटों के अलावा चार हजार क्यूसेक पानी बिजली घर के माध्यम से भी छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही माताटीला बांध के गेटों से भी इतनी ही निकासी की जा रही है। इसके साथ ही जामनी बांध से 663 क्यूसेक व भौंरट बांध से 750 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। वर्तमान में सभी बांध का जलस्तर लबालब हो गया है, थोड़ी ही बारिश होने पर अतिरिक्त जलस्तर को तत्काल बांधों से बाहर निकाल दिया जा रहा है। बताते चलें कि 20 जून से 31 जुलाई तक हुई झमाझम में बारिश ने बांधों के जलस्तर को पूर्ण कर दिया था। इस संबंध में अधिशासी अभियंता व नोडल अधिकारी सिंचाई विभाग भूपेश सुहेरा ने बताया कि जलस्तर बढ़ने से निकासी की गई है।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ