Lalitpur : राजघाट व माताटीला सहित पांच बांधों से छोड़ा गया पानी

जिले में सुबह से लगातार बारिश होने के कारण गोविंद सागर बांध, राजघाट, माताटीला, जामनी बांध, भौरट, जमरार बांध से पानी छोड़ा गया है। लगातार बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण राजघाट बांध से 86 हजार क्यूसेक व माताटीला बांध से एक लाख 77 हजार क्यूसेक की निकासी की जा रही है।

जिले में सुबह से ही रिमझिम व तेज बारिश हो रही है, जिससे बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। राजघाट बांध के आठ गेट खोलकर 86346 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है, तो वहीं माताटीला बांध से 177995 क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है। भौंरट बांध से 3762 क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है। जामनी बांध से 1993 क्यूसेक पानी को शाम पांच बजे से छोड़ा गया है। तो वहीं जमरार बांध से भी 1344 क्यूसेक पानी निकासी की जा रही है। गोविंद सागर बांध का जलस्तर बढ़ रहा है, रात्रि नौ बजे 12 गेट चार-चार फीट खोलकर 6264 क्यूसेक पानी की निकासी गई है। वहीं, शहजाद बांध से भी रात्रि में 6264 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सिंचाई विभाग ने बांध क्षेत्र के निचले इलाकों में नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की सलाह दी है। उपजिलाधिकारी सदर मनीष कुमार ने नदीपुरा व गोविंद नगर निवासियों को आगाह किया है। सभी जगहों पर मुनादी करा दी गई है। साथ ही पुलिस प्रशासन को भी नदी व पुल पर तैनाती के लिए कहा गया है।

कहीं झमाझम तो कहीं हुई रिमझिम बारिश

जनपद में दो दिनों से हो रही बारिश बृहस्पतिवार को भले ही कम रही लेकिन शुक्रवार को सुबह से ही शहर में रिमझिम तो ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई है। तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम ठंडा रहा। मुख्यालय से मिले आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह आठ से शुक्रवार सुबह आठ बजे तक मड़ावरा तहसील क्षेत्र में 10 मिमी, पाली में चार मिमी, तालबेहट में तीन मिमी बारिश हुई, जबकि सदर व महरौनी में बूंदाबांदी होती रही। वहीं, शुक्रवार को तालबेहट क्षेत्र में सर्वाधिक बारिश बताई जा रही है। अनुमान है कि जनपद में करीब 30 मिमी बारिश हुई है।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ