Banda : ड्रोन उड़ाकर ग्रामीणों को किया जागरूक, अफवाहों से बचने की अपील

करतल। चौकी प्रभारी अरविंद सिंह ने सोमवार रात ग्रामीणों को अफवाहों से बचने की सलाह दी। कहा कि झूठी अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

क्षेत्र में इस समय रात में उड़ते ड्रोन से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं इसमें चोरों व अन्य संदिग्धों के शामिल होने की अफवाह फैल रही है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी ने ग्रामीणों को जानकारी दी। कहा कि रात में ड्रोन कैमरों से क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जा रही है। इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने ग्रामीणों के सामने ड्रोन उड़वाकर उन्हें अन्य जानकारी उपलब्ध कराई।वहीं चदौरा चौकी में इंचार्ज अनिल मिश्रा ने ग्रामीणों को ड्रोन के विषय में जागरूक किया।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ