ककनमठ: भूतों की एक रात की कारीगरी!

 


ककनमठ मंदिर, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित एक प्राचीन शिव मंदिर है, जिसका निर्माण 11वीं शताब्दी में कच्छपघात वंश के राजा कीर्तिराज ने अपनी रानी ककनवती की इच्छा पर करवाया था। यह मंदिर गुर्जर प्रतिहार शैली की स्थापत्य कला का उत्कृष्ट उदाहरण माना जाता है। लोककथाओं के अनुसार इसे भूतों द्वारा एक ही रात में बनाया गया था, जबकि ऐतिहासिक रूप से यह अपनी अद्भुत लेकिन भूकंप-क्षतिग्रस्त वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि 11वीं शताब्दी में आए भूकंप के कारण इसके कई हिस्से बिखर गए, फिर भी इसकी शिल्पकला आज भी विस्मय उत्पन्न करती है। रानी ककनवती के नाम पर बने इस मंदिर को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित कर संरक्षित किया है।

 अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें: Bundelkhand24x7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ