Chitrakoot : ई-केवाईसी न कराने पर 22,446 कार्ड धारकों का सितंबर माह का राशन रोका गया

चित्रकूट। जिले में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं का राशन अटक गया है। 31 अगस्त 2025 तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी न करने वाले 22,446 कार्ड धारकों का सितंबर माह का राशन रोक दिया गया है। विभागीय अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही ये उपभोक्ता ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करेंगे, उन्हें बकाया राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

जिले में कुल 1,99,874 राशन कार्ड हैं। इनमें से 16 सितंबर तक केवल 88.28 प्रतिशत कार्ड धारकों ने ही ई-केवाईसी कराई है। शेष 22,446 लाभार्थियों ने अंतिम तिथि बीत जाने के बावजूद यह प्रक्रिया पूरी नहीं की। अब इनका नाम अस्थायी रूप से वितरण सूची से हटा दिया गया है।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि पात्र गृहस्थी और अन्त्योदय कार्ड धारकों के लिए समय पर ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। (0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को छोड़कर)। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे शेष उपभोक्ता ई-केवाईसी पूरी करेंगे, वैसे-वैसे उन्हें अगले माह से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि राशन केवल उन्हीं उपभोक्ताओं का रोका गया है जिनकी ई-केवाईसी लंबित है। बाकी उपभोक्ताओं को समय पर राशन मिलता रहेगा। यदि कोई उपभोक्ता आगे भी ई-केवाईसी नहीं कराता है, तो उसका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा।

कुल मिलाकर, विभाग ने यह साफ कर दिया है कि नियमों की अनदेखी करने वालों को अब किसी भी हालत में राशन का लाभ नहीं मिलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ