Chitrakoot : विपरीत परिस्थिति में बालिकाएं कर सकेंगी खुद की सुरक्षा

चित्रकूट । प्राथमिक विद्यालय कोलगदहिया में 24 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण बालिका शिक्षा संपन्न हुआ। इसमें छात्राओं को किसी विपरीत परिस्थितियां होने पर कैसे अपनी सुरक्षा करें। प्रशिक्षण में समझाया गया कि इससे छात्राएं अपनी तो रक्षा करेंगी ही साथ ही दूसरी बहनों की भी रक्षा कर सकेंगी।

गुरुवार को प्रशिक्षण संपन्न होने पर प्रधानाध्यापक अशर्फी लाल सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्राओं के लिए आत्मरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । खेल प्रशिक्षक श्यामसुंदर यादव ने बताया कि यह प्रशिक्षण सीख कर बालिकाएं चाहे सफर में हो, ट्रेन, बसों, बाजार, खलिहान में जहां भी असुरक्षा महसूस करती हैं इन सभी जगहों में आत्म रक्षा कर सकेंगी । इससे बालिकाएं हमेशा स्वस्थ फिट और मजबूत रहती है उनमें आत्मबल आता है।

प्रशिक्षण में बालिकाएं रोजाना अलग अलग प्रकार की पंच सीख रहीं थीं। जैसे कि सिंगल पंच, डबल पंच, अपर पंच, लोवर पंच, किक, साइड पंच, लेफ्ट राइट मुक्केबाजी आदि । इस प्रशिक्षण को पाकर बालिकाएं खुश रहीं।छात्रा राधिका देवी ने कहा कि यह प्रशिक्षण जो हमें दिया गया है यह हमेशा सुरक्षा करेगा और हम दूसरे की भी सुरक्षा करेंगी। सभी छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण किया गया।

साभार : अमर उजाला



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ