Chitrakoot : शहर और कस्बों में जोरदार बारिश, किसानों के चेहरे खिले; धान को फायदा, तिल की फसल को नुकसान


चित्रकूट। गुरुवार की दोपहर जोरदार बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक हुई लगातार बरसात से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे, वहीं शहर की सड़कें और गलियां पानी-पानी हो गईं।

बारिश का सबसे ज्यादा असर शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग धनुष चौराहा, मिशन रोड और कर्वी-पहाड़ी मार्ग पर देखने को मिला। ओवरब्रिज के नीचे सड़क पर पानी भर गया। व्यापारी पीडी गुप्ता और सुशील गुप्ता ने बताया कि नई बाजार क्षेत्र में बने नालों की निकासी व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण दुकानों के सामने पानी भर जाता है, जिससे व्यापार प्रभावित होता है।

मिशन रोड क्षेत्र में एलआईसी तिराहे के पास भी पानी भर गया। राजापुर कस्बे में सरैंया तलैया चौराहा, शिक्षक पुरम रोड, तुलसी चौक और मिश्रन पुरवा समेत कई स्थानों पर जलभराव की समस्या सामने आई। स्थानीय निवासियों ने बताया कि गलियों में पानी भरने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।

ग्रामीण इलाकों में भी बारिश का असर साफ दिखा। बिलास गांव के किसान रामबहादुर और श्यामलाल ने बताया कि यह बारिश धान की फसल के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी। लंबे समय से किसान बारिश का इंतजार कर रहे थे।

हालांकि, कृषि विशेषज्ञों ने आगाह किया कि इस बारिश से तिल और अरहर की फसल को नुकसान हो सकता है। गुरुवार को जिले में 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। बताया गया कि 20 सितंबर तक जिले में बारिश की संभावना बनी हुई है। जिन खेतों में दलहन व तिलहन की फसल खड़ी है, वहां किसान पानी निकासी की व्यवस्था करें ताकि फसल खराब न हो।

कुल मिलाकर, बारिश ने एक ओर जहां किसानों की धान की फसल को संजीवनी दी, वहीं शहरवासियों को जलभराव और अव्यवस्थित नालियों की समस्या से जूझना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ