चित्रकूट। बरगढ़ ग्राम समूह पेयजल योजना के अन्तर्गत पश्चिम पताई इंटेक वेल में तीन मोटर पंप हैं। जिनके रूटीन मरम्मत का कार्य चल रहा है। बताया कि यमुना नदी के जलस्तर बढ़ने से मरम्मत में लगभग एक सप्ताह का समय लग सकता है। ऐसे में क्षेत्रीय लोगों के सामने एक सप्ताह तक पेयजल का संकट रहेगा।
अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण आशीष कुमार भारती ने बताया कि मोटरों में कुछ खराबी आई है इसकी मरम्मत चल रही है। इससे मंगलवार से 16 सितंबर तक योजना के संबंधित सेमरा, कोटवा माफी, मनका, छितैनी, बरगढ, कोल मजरा, डोडिया माफी, कोनिया, तुरगवां, खोहर, गोईया खुर्द, मुरका, बोझ, कटैया डांडी, गाहुर, हरदीकला, ओबरी, कलचिहा गांव में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। ग्रामीणों को समस्या होगी। बताया कि जहां अधिक जरूरत होगी, टैंकर से पानी की व्यवस्था की जाएगी।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ