Chitrakoot : देवरी तालाब में हुआ भगवान श्रीकृष्ण का जलविहार

मानिकपुर (चित्रकूट)। चंद्रामारा गांव में श्रीकृष्ण जल विहार देवरी तालाब में हुआ। इसी दौरान मेला व दंगल का आयोजन किया गया। रात में भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ।

श्रीकृष्ण जल विहार व मेला दंगल का यह 65 वां वर्ष था। समाजसेवी कमलेश मिश्रा व विनोद मिश्रा ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा को पालकी में बैठाकर तालाब में लेकर गए। इस दौरान हजारों ग्रामीणों की भीड़ रही। मेला में महिलाओं ने खरीदारी की। दंगल में कानपुर, झांसी, हमीरपुर, वाराणसी, कानपुर, बांदा जिले के पहलवानों ने दांव पेंच दिखाए। महिला पहलवानों की कुश्ती देख दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। आयोजक कमलेश मिश्र व विनोद मिश्र ने विजेता पहलवानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

उन्होंने बताया कि पिता स्व पंडित राजधर मिश्रा मेला की शुरुआत किया था। इस मौके पर ग्राम प्रधान जगमोहन, गरुण मिश्रा, मृगेंद्र मिश्रा, कैलाश मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, डा एमएम पांडेय,अशोक मिश्रा, मनु मिश्रा, बद्री पांडेय, शिवप्रसाद, सीताराम बड़गईया, बुद्दा यादव, राम जी पटेल, चंद्रपाल शुक्ला, सुभाष शुक्ला, नरेश यादव, दिलीप पटेल मौजूद रहे।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ