उरई। सरकारी सेवकों, पेंशनर्स, सेवानिवृत्त कार्मिकों और उनके आश्रितों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ दिलाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
सीएमओ डॉ. एन डी शर्मा ने बताया कि कलक्ट्रेट में 11 से 16 सितंबर तक अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए डीएम राजेश कुमार पांडेय ने कलक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर विश्राम कक्ष व कोषाधिकारी कार्यालय में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम शेष बचे सभी सेवकों, पेंशनर्स और उनके आश्रितों के लिए कैशलेस हेल्थ कार्ड बनाएगी। शिविर में पेंशनर्स और सेवकों को कार्ड बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, सभी आश्रितों के फोटो, पीपीओ नंबर, बैंक खाता संख्या व विवरण लाना होगा। योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में मिलेगा। वहीं, सरकारी चिकित्सालयों में असीमित धनराशि तक कैशलेस सुविधा उपलब्ध होगी।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ