उरई। गांधी महाविद्यालय में शुक्रवार को उन्नति फाउंडेशन व उच्च शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित स्किल डेवलपमेंट के 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। इस दौरान छात्राओं ने कहा कि कौशल विकास से प्रशिक्षणार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ेगा।
इस अवधि में उन्नति फाउंडेशन की ओर से प्रशिक्षक हरपाल प्रजापति ने कई गतिविधियों द्वारा व्यक्तित्व विकास, कौशल विकास, अंग्रेजी सीखने, साक्षात्कार आदि का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में कॉलेज के 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुऑए प्राचार्य डॉ देवेंद्र नाथ ने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों के कौशल विकास, संवाद प्रेषण तथा व्यक्तित्व विकास में काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। निश्चित रूप से उनमें प्रतियोगी परीक्षाओं एवं साक्षात्कार में सफलता के लिए आत्मविश्वास वृद्धि में सहायक होगा।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ