Jalaun : मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया की दी गई जानकारी

उरई। जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष ओडीए राजेश कुमार पांडेय के निर्देशन में मॉडल भवन निर्माण व विकास उपविधि तथा मॉडल जोनिंग रेगुलेशन्स, 2025 के संबंध में मंगलवार को प्राधिकरण कार्यालय में कार्यशाला हुई। 


इसमें विकास प्राधिकरण के रजिस्टर्ड आर्किटेक्ट और इंजीनियर मौजूद रहे। कार्यशाला में बताया गया कि ओबीपीएएस पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे मानचित्रों में से अधिकांश मानचित्र उपविधि–2025 के प्रावधानों के अनुरूप नहीं होते हैं। छोटी तकनीकी कमियों के कारण मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब होता है। इस समस्या से निपटने और मानचित्र स्वीकृति में तेजी लाने के लिए प्रतिभागियों को उपविधियों व नियमों की जानकारी विस्तार से दी गई। कार्यशाला का संचालन अवर अभियंता मनोज कुमार राठौर ने किया। इस अवसर पर सहायक अभियंता अनूप कुमार मिश्र व अवर अभियंता अभिषेक ओमर सहित उपस्थित रहे।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ