Jalaun : सुहाग महल पुल खुला, नवरात्र से शहरवासियों को मिली बड़ी राहत

उरई। लंबे इंतजार और विवादों के बाद आखिरकार सुहाग महल पुल को आमजन के लिए खोल दिया गया है। सोमवार से नवरात्र के पहले दिन से ही इस पुल से आवागमन शुरू हो गया, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। रविवार को अधिकारियों द्वारा पुल का निरीक्षण कर इसे चालू करने के निर्देश दिए गए।

शहर के कोंच रोड और मुख्य बाजार को जोड़ने वाला यह पुल अंग्रेजी शासनकाल में बना था। जर्जर स्थिति के चलते इसे फरवरी में ध्वस्त कर नया निर्माण शुरू किया गया था। लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस पुल का काम महीनों तक अधूरा पड़ा रहा।

इस दौरान लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। 500 मीटर की दूरी तय करने के लिए तीन किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। अस्थायी पुल से केवल पैदल यात्री और दोपहिया वाहन ही गुजर सकते थे। निर्माण में देरी और घटिया सामग्री के आरोपों के कारण स्थानीय स्तर पर विरोध और नारेबाजी भी हुई थी।

अब पुल चालू होने के साथ ही शहरवासियों की बड़ी समस्या दूर हो गई है। पुल के शुरू होने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि बाजार और धार्मिक स्थलों तक पहुंच भी आसान हो जाएगी। नवरात्र में श्रद्धालुओं और व्यापारियों को इसका सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा।

विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पुल की नियमित देखरेख और सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी ताकि भविष्य में लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ