झांसी। जीएसटी की नई दरें सोमवार से लागू हो गईं। इसका सीधा असर उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ेगा। कई वस्तुओं की कीमतें घटने से आमजन के घर का बजट सुधरेगा। जानकारों का अनुमान है कि खाद्य पदार्थ और घरेलू सफाई सामग्री की खरीद पर मासिक पांच प्रतिशत की बचत होगी, जबकि केवल इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की खरीद पर ही झांसी जिले में सालाना 25.5 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी।
झांसी जिले में हर साल करीब 255 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की बिक्री होती है। इसमें 10 हजार एसी, 10 हजार से अधिक 32 इंच की एलईडी टीवी, सोलर उत्पाद और बैटरियां शामिल हैं। जीएसटी दरों में 10 प्रतिशत की कटौती से उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष रूप से 25.5 करोड़ रुपये तक का फायदा होगा।
नए स्लैब के अनुसार 30 से 35 हजार रुपये कीमत वाले एसी अब ढाई से तीन हजार रुपये सस्ते मिलेंगे। 32 इंच से बड़ी एलईडी टीवी की कीमत जहां पहले 20 हजार रुपये थी, वहीं अब यह 18 हजार रुपये में उपलब्ध होगी। इन्वर्टर और बैटरी की कीमत में भी 1,000 से 1,500 रुपये तक की कमी आएगी। वहीं, एक लाख रुपये वाले सोलर उत्पाद लगभग 7,000 रुपये सस्ते मिलेंगे।
अनुमान है कि चार सदस्यीय मध्यमवर्गीय परिवार को रोजमर्रा की वस्तुओं (खाद्य सामग्री, स्टेशनरी, बच्चों के कपड़े-जूते, सफाई सामग्री आदि) पर होने वाला खर्च लगभग 10,800 रुपये से घटकर 10,200 रुपये हो जाएगा। यानी कुल पांच प्रतिशत तक की बचत संभव है।
दवाओं पर भी राहत
नई दरों के अनुसार बीपी और शुगर की दवाओं पर अब 12 की जगह केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। इससे इनकी कीमतें करीब 6.25 प्रतिशत तक घटेंगी। प्रोटीन पाउडर पर जीएसटी 18 से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है। एंटीबायोटिक, पेन किलर, कफ सिरप, बी-कॉम्प्लेक्स और आयरन सिरप जैसी दवाएं भी अब 6.25 प्रतिशत सस्ती मिलेंगी। सोमवार से फुटकर दवा दुकानों पर नए दामों का स्टीकर चस्पा किया जाएगा।
व्यापार और उपभोक्ता जगत की प्रतिक्रिया
व्यापार जगत में माना जा रहा है कि कपड़ा कारोबार को बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि 1200 रुपये से ऊपर कीमत वाले कपड़ों पर जीएसटी अब केवल 5 प्रतिशत रह गया है।
उपभोक्ता वर्ग का कहना है कि सबसे ज्यादा राहत इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों, वाहनों और घरेलू सामान की खरीद में मिलेगी। कार और बाइक की कीमतों में कमी से ऑटोमोबाइल बाजार में भी रौनक लौटने की उम्मीद है।
0 टिप्पणियाँ