Lalitpur: तीन करोड़ से मध्यप्रदेश मार्ग की सीमाओं पर बनेंगे दो स्वागत द्वार

ललितपुर। जनपद से मध्यप्रदेश जाने वाले मार्ग में सीमा पर स्वागत द्वार का निर्माण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने सीमा पर सौंदर्यीकरण के लिए दो स्वागत द्वार की कार्य योजना भेज दी, जिस पर शासन ने दोनों द्वारों के निर्माण के लिए विभाग से एस्टीमेट मांगा है। विभाग ने मड़ावरा-गिरार व गुढ़ा-भदौरा मार्ग में 3.10 करोड़ का एस्टीमेट तैयार कर भेज दिया है। अब सब कुछ ठीक रहा तो स्वीकृति मिलने पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

जनपद से मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले मार्ग में सीमा पर सौंदर्यीकरण नहीं है। कुछ मार्ग में तो सीमा तक का पता नहीं चलता है। ऐसे में लोक निर्माण विभाग ने मडावरा-गिरार व गुढ़ा-भदौरा मार्ग में सीमा पर सौंदर्यीकरण के लिए स्वागत द्वार की कार्ययोजना बनाई थी। लगभग चार माह पहले कार्ययोजना शासन को भेजी थी। अब शासन ने दोनों मार्ग में स्वागत द्वार के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी से एस्टीमेट मांगे हैं। विभाग ने सर्वेकर एस्टीमेट तैयार किया है। इसमें मड़ावरा से गिरार मार्ग में सीमा पर 2.4 करोड़ व गुढ़ा-भदौरा छापछौल मार्ग में मध्यप्रदेश की सीमा पर 1.6 करोड़ से स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। इस तरह से दोनों स्वागत द्वार 3.10 करोड़ से बनेंगे। अब जल्द ही इन दोनों कार्यों की ईएफसी होगी। इसके साथ ही स्वीकृति मिलते ही बजट जारी हो जाएगा। इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इससे सीमाओं पर सौंदर्यीकरण होगा। इस संबंध में जय प्रकाश खरे, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड ने बताया कि स्वीकृति मिलते ही कार्य कराया जाएगा।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ