ललितपुर। आगासौद और बीना रेलवे स्टेशन के मध्य लंबे समय से अटका तीसरी रेल लाइन का निर्माण जल्द शुरू होगा। लाइन बनाने को लेकर फंसा पेंच सुलझ गया है। एनसीआर और डब्ल्यूसीआर के मध्य तीसरी रेल लाइन बनाने पर सहमति के बाद निर्माण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
ललितपुर से बीना के मध्य जाखलौन व धौर्रा के बीच तीसरी रेल लाइन के लिए पुरातत्व विभाग की सहमति नहीं मिलने पर रेलवे ने पांच किलोमीटर अधिक घुमावदार ट्रैक बनाने का निर्णय लिया था। इसके तहत आधा किलोमीटर की सुरंग बनाई जानी थी, जिस पर 100 करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आ रहा था। लगभग एक माह पूर्व पुरातत्व विभाग की टीम ने रेलवे अधिकारियों के साथ जाखलौन-धौर्रा रेल लाइन के मध्य चांदपुर-जहाजपुर क्षेत्र का सर्वे किया था। इसके बाद दिल्ली पुरातत्व विभाग की टीम ने तीसरी रेल लाइन के निर्माण की सहमति दे दी थी। आगासौद और बीना के मध्य भी तीसरी लाइन को लेकर एनसीआर और डब्ल्यूसीआर में विवाद था। दोनों जोन के आलाधिकारियों के मध्य कई दौर की वार्ता के बाद सहमति बन गई है। अधिकारियों ने तीसरी लाइन बनाने के लिए स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ