Lalitpur: श्रद्धा से किया पूजन, गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन आज

ललितपुर। शहर में गणेशोत्सव का समापन शनिवार को होगा। शुक्रवार को श्रद्धा व उत्साह से पूजन व आरती का आयोजन किया गया।

गणेश चतुर्थी से गणेशोत्सव की शुरुआत हुई थी। शहर में 34 से अधिक पंडाल सजाए गए, जिनमें गणेश मूर्तियों की स्थापना की गई। नौ दिनों तक गणेश उत्सव की धूम रही। सुबह व शाम पूजन अर्चन किया गया। शहर के मुख्य कटरा बाजार में मुंबई के लाल बाग की तर्ज पर विशाल मूर्ति की स्थापना की गई। यहां आकर्षक सजावट की गई। शाम के समय भव्य आरती का आयोजन किया जाता रहा। यहां की गणेश मूर्ति को दस किलो चांदी के आभूषण व आकर्षक पोशाक भी पहनाकर उनको और भी भव्यता प्रदान की गई। वहीं, घरों में भी पहले दिन से भगवान गणेश का दरबार सजाकर भजन कीर्तन किए गए। अब आज गणेशोत्सव का समापन गणेश विसर्जन के साथ हो जाएगा। शहर की सभी मूर्तियों का विसर्जन सागर रोड स्थित बंधा के पूंछा स्थित गोविंदसागर बांध के किनारे बनाए गए कुंड में किया जाएगा। नगर पालिका सहित जिला प्रशासन ने भी तैयारियां कर ली हैं।

बांसी के महाराजा के दरबार में भंडारा हुआ

बांसी (ललितपुर)। कस्बा में चार जगह गणेश प्रतिमा रखकर पूजा अर्चना की जा रही है। मोहल्ला राम मंदिर में बांसी के महाराजा के नाम से गणेश जी की झांकी में शुक्रवार को भंडारा हुआ। शनिवार को प्रतिमाओं का विसर्जन होगा। मोहल्ला राम मंदिर में बांसी के राजा के नाम से गणेश झांकी लगाई गई है। श्रीलाल जी मंदिर के सामने, भजयापुरा और माता मंदिर की गली में गणेश जी की बड़ी झांकी सजाई गई है। यहां सुबह शाम भगवान गणेश की आरती और भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। बाल भक्तों ने भी अपने घरों में गणेश जी की झांकी सजाई है।

साभार : अमर उजाला


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ