Mahoba : नवरात्र महोत्सव की तैयारियां पूरी, आज से गूंजेगी माता की जयकार

महोबा। शारदीय नवरात्र की शुरुआत सोमवार से हो रही है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में देवी मंदिरों और पंडालों को सजाकर भक्तों के स्वागत की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। भोर से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी।

शहर में करीब 150 पंडालों में देवी प्रतिमाओं की स्थापना की गई है। सभी पंडालों को आकर्षक बिजली की लाइटों से सजाया गया है। प्रमुख मंदिरों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मां बड़ी चंद्रिका, छोटी चंद्रिका, काली माता, सिंहवाहिनी, महेश्वरी माता और चरखारी स्थित मदारन देवी मंदिर में सबसे ज्यादा भीड़ जुटने की संभावना है। बड़ी चंद्रिका मंदिर में नौ दिवसीय मेले का आयोजन होगा, जिसमें झूले और दुकानों की रौनक रहेगी। हर साल यहां श्रद्धालु पूजा के साथ घरेलू सामान की खरीदारी भी करते हैं और बच्चे झूलों का आनंद उठाते हैं।

नवरात्र महोत्सव में महोबा के अलावा बुंदेलखंड के अन्य जिलों और मध्यप्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना व सतना से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। मंदिरों में प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग द्वार बनाए गए हैं। भक्तों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए अगरबत्ती जलाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। श्रद्धालुओं से पूजा में धूपबत्ती का उपयोग करने की अपील की गई है और दुकानदारों को भी अगरबत्ती न बेचने के निर्देश दिए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ