महोबा। शहर के जीजीआईसी में मंगलवार को जिला स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित हुई। मूर्तिकला एकल प्रतियोगिता में जनतंत्र इंटर कॉलेज कुलपहाड़ के छात्र विक्रांत ने बाजी मारी। विजेता प्रतिभागियोंं को पुरस्कृत किया गया।
प्रतियोगिता को लेकर प्रतिभागियों में अलग ही उत्साह देखने को मिला। चित्रकला एकल में सरस्वती विद्या मंदिर महोबा के छात्र उदयभान पहले स्थान पर रहे। स्थानीय खेल खिलौने की प्रतियोगिता में जीजीआईसी चरखारी की छात्रा लक्ष्मी, शास्त्रीय वादन तबला एकल में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र सौरभ मिश्रा व लोक वादन ढोलक एकल में मनोज कुमार प्रथम स्थान पर रहे। लघु नाटिका समूह में जीजीआईसी महोबा की छात्रा महक मंसूरी, वैष्णवी, अंजलि, अंशिका ने सामूहिक रूप से पहला स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय गायन एकल में सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र वेदांत अव्वल रहे। लोकगीत समूह में जीजीआईसी महोबा की छात्रा गोल्डी चौरसिया, पुष्पांजलि, उपासना, मानवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कहानी वाचन युगल में जीजीआईसी महोबा की खुशी व मुस्कान सेन ने बाजी मारी। निर्णायक की भूमिका जगप्रसाद तिवारी, मजहर अहमद, हरप्रसाद और रामप्यारी ने निभाई। प्रधानाचार्या सरगम खरे ने स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
साभार : अमर उजाला
0 टिप्पणियाँ