संभागीय एथलेटिक्स अंडर-14, 17 व 19 वर्ष बालक-बालिका वर्ग की खेल प्रतियोगिता छतरपुर में ०७ सितम्बर से ०९ सितम्बर २०२५ तक आयोजित की जा रही है।
जिसमें दूसरे दिन पन्ना के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए 6 गोल्ड, ०9 सिल्वर और 1 कांस्य पदक जीतकर अपने अपने विद्यालय और पन्ना जिले को गौरवान्वित किया। 400 मीटर एवं 800 मीटर दौड़ में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, आर.पी. क्रमांक ०२ के भूपेंद्र कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए दो गोल्ड जीते। 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में समिधा रैकवार सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड जीता। 400 मीटर हर्डल दौड़ बालिका वर्ग में सुमन अहिरवार सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पन्ना ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड जीता। 100 मीटर रिले दौड़ बालक वर्ग में पन्ना ने गोल्ड और बालिका वर्ग में पन्ना ने सिल्वर जीता। हैमर थ्रो बालक वर्ग मेंं नेशनल पब्लिक स्कूल के मुकद्दम सिंह ने गोल्ड जीता।
खेलो इंडिया खेलो एमपी, खेलो पन्ना में लगातार हो रहे खेलो के आयोजनों से खिलाड़ी छात्र-छात्राएं लगातार अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए चयनित हो रहे हैं। इसके पूर्व भी बुशु में 2 गोल्ड और रोड साइकिलिंग में भी 2 गोल्ड पन्ना जीत चुका है। छतरपुर में आयोजित संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पन्ना के खिलाडियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला शिक्षा अधिकारी रवि प्रकाश खरे, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा, समस्त विद्यालयों के प्राचार्य, पीटीआई खेल शिक्षक और अभिभावकों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
साभार : भास्कर हिंदी
0 टिप्पणियाँ