सागर में पिछले दो दिन से रुक रुक कर बारिश हो रही है, जिसकी वजह से एक बार फिर नदियां तूफान पर आ गई हैं.पुल के ऊपर से पानी बह रहा ह. रहली की सुनार नदी छोटे पुल से 5 फीट ऊपर बह रही है तो बहरोल में धसान नदी पुल के ऊपर है, खुरई विदिशा मार्ग में पठारी का पुल फिर से बंद हो गया है.
जिले में गुरुवार सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है. हालांकि बुधवार की सुबह तेज बारिश के साथ शुरू हुई थी और फिर दिन भर इस तरह की बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर देखने को मिलता रहा था
पिछले 24 घंटे में जिले भर में करीब 1 इंच औसत बारिश दर्ज की गई, जिसमें सबसे अधिक बंडा में 2 इंच देवरी केसली में डेढ़ डेढ़ इंच , जैसीनगर और राहतगढ़ में एक-एक इंच बारिश दर्ज की गई है.
स्थानीय मौसम विज्ञानी विवेक छलोत्रे ने बताया कि अभी एक चक्रवात बंगाल की खाड़ी में बना है जो उड़ीसा को पार करते हुए बुंदेलखंड में निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहा है. इसी के चलते बारिश हो रही है. 7 सितंबर तक ऐसे ही मौसम रहने का अनुमान है.
बता दें कि अगस्त महीने के आखिरी 15 दिन जिस तरह से गुजरे उसने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी थी, लेकिन सितंबर महीने की शुरुआत बारिश के साथ हुई. 1 तारीख को दिनभर जिले भर में अच्छी बारिश हुई थी. 2 तारीख को भी बारिश हुई लेकिन थोड़ी कम थी, लेकिन 3 तारीख को दिनभर कभी रिमझिम तो कभी बौछारें पड़ती रही.
दिन भर बारिश होने की वजह से दिन का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान कई डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है.
जिले की सामान्य औसत बारिश 41 इंच यानी 1048 मिली मीटर हो चुकी है, बारिश का कोटा 85% पूरा हो गया. अभी 7 सितंबर तक ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान है. अगर आगे की दिनों में तेज बारिश होती है तो इसी सप्ताह है बारिश का कोटा पूरा हो सकता है.
जिले की तीन तहसीलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. देवरी में सबसे अधिक औसत बारिश से 5 इंच अधिक बारिश हो चुकी है. सागर में सबसे कम 34 इंच बारिश हुई है यहां अभी 14 इंच बारिश की ओर दरकार है.
साभार : न्यूज़18
0 टिप्पणियाँ