सागर में पिछले दो हफ्ते में सोमवार को सबसे अच्छी बारिश हुई खासकर शहर में करीब 2 इंच और बंडा में 4 इंच बारिश होने से गर्मी से राहत मिली.
सोमवार की दोपहर में करीब 40 मिनट तक झमाझम बारिश हुई और इस दौरान 1 इंच से अधिक बारिश रिकार्ड की गई, लेकिन इसके बाद शाम से लेकर रात तक रुक रुक कर बारिश देखने को मिलती रही और इस दौरान पिछले 16 घंटे में 2 इंच से अधिक हुई है.
ग्रामीण क्षेत्र की बात की जाए तो सबसे अधिक बंडा में करीब 4 इंच देवरी रहली में एक एक इंच बारिश बारिश हुई अन्य जगहों पर भी बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश हुई
मंगलवार को भी दोपहर के बाद लोकल वेदर सिस्टम की वजह से ऐसे ही बारिश होने का अनुमान लगाया गया है सुबह से तेज धूप निकलने के बाद धूप छांव का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटों में भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है. अचानक हुई इस बारिश ने लोगों को जहां राहत दी, वहीं बरसाती सीजन की सक्रियता काभी संकेत दिया.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में जब मौसम विभाग बारिश का अलर्ट जारी करता है तो बूंदाबांदी तक नहीं होती और जब बारिश पर ब्रेक लगने की बात करता है तो दो से तीन इंच तक बारिश हो जाती है यानी की मौसम अब विशेषज्ञों की भी समझ में नहीं आ रहा हैपिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से विशेषज्ञों का मानना था कि अभी तक जो बारिश हुई है वही है आगे अच्छी बारिश की संभावना नहीं है लेकिन सोमवार को ही बारिश ने बता दिया कि वह अभी सक्रिय है
सागर जिले में अब तक 1111 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जबकि यहां कुल बारिश का कोटा 1230 mm है. सितंबर के महीने में कोटा पूरा करने के लिए 4 इंच बारिश की और जरूरत है. देवरी में सबसे अधिक बारिश हुई है इस दौरान
पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से विशेषज्ञों का मानना था कि अभी तक जो बारिश हुई है वही है आगे अच्छी बारिश की संभावना नहीं है लेकिन सोमवार को ही बारिश ने बता दिया कि वह अभी सक्रिय है
साभार : न्यूज़ 18
0 टिप्पणियाँ