Sagar Weather: झमाझम बारिश से सितंबर शुरुआत, अगले 72 घंटे भारी बारिश का अलर्ट

सागर में बारिश के लिहाज से सितंबर महीने की शुरुआत अच्छी रही है. सुबह से करीब 3 घंटे तक जिले के कई स्थानों पर झमाझम बारिश होने से गर्मी से राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार 4 सितंबर तक मौसम ऐसे ही रहने का अनुमान है. कहीं-कहीं पर भारी बारिश भी हो सकती है. 

सागर में मौसम विभाग ने 31 अगस्त से बारिश का अलर्ट जारी किया था, जिसमें सागर शहर में सबसे अधिक डेढ़ इंच बारिश हुई. इसके बाद बंडा में आधा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई. जिले के सभी 11 विकासखंडों में कहीं आधा इंच तो कहीं आधा इंच से कम बारिश दर्ज हुई है.

सागर के अलावा दमोह और छतरपुर में भी पिछले 24 घंटे में रुक-रुक कर मध्यम तेज बारिश हुई है. पन्ना निवाड़ी टीकमगढ़ में आज बारिश का अलर्ट है. दमोह में सोमवार की सुबह 1 घंटे तेज बारिश हुई है.

सागर मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे ने बताया कि अभी मानसून ट्रफ बीकानेर, अजमेर, गुना, दमोह, रायपुर, पुरी से होकर पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक है. एक ऊपरी हवा का कम दबाव का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है.

ऊपरी हवा का कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान के मध्य भागों पर सक्रिय है और औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है. इस कारण हवा के साथ नमी आ रही है इनके आने वाले दिनों में भी सक्रिय रहने की संभावना है.

अगले दो तीन दिन में कहीं बारिश हो सकती है. दो सितंबर के बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी आ सकती है. और किसानों को भी अब अच्छी बारिश की सरकार है क्योंकि सोयाबीन और उड़द की फसले संकट में आ गई हैं.

जिले की औसत बारिश की बात करें तो अब आंकड़ा 1000 मिलीमीटर के पार होकर 40 इंच पर पहुंच गया है. कोटा पूरा करने के लिए मंत्र 200 mm यानी 8 इंच बारिश की दरकार है, जबकि 4 सितंबर तक भारी बारिश होने का अलर्ट है. ऐसे में अगर 2 दिन भी अच्छी बारिश होती है तो कोटा पूरा हो जाएगा.

दरअसल, अगस्त महीने के आखिरी के 15 दिनों में बहुत कम बारिश हुई जिसकी वजह से सोयाबीन और उड़द की फैसले प्रभावित हुई है अगर अब इस सप्ताह है अच्छी बारिश नहीं हुई तो फसल है चौपट हो जाएंगे ऐसे में किसान टकटकी लगाकर आसमान की ओर निहार रहे हैं

हालांकि दिन का तापमान 1 डिग्री कम होकर 31 डिग्री पर आ गया और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया 

साभार : न्यूज़ 18



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ