ललितपुर में पटाखों की 40 अस्थायी दुकानों से 1.50 लाख रुपये का एडवांस जीएसटी संग्रह

दीपावली पर्व पर ललितपुर जिले में पटाखों की अस्थायी दुकानों से अच्छा राजस्व संग्रह हुआ है। जिले में संचालित 40 अस्थायी दुकानों से राज्य कर विभाग को लगभग 1.50 लाख रुपये का एडवांस जीएसटी प्राप्त हुआ है। हालांकि अभी तक इन दुकानों की कुल बिक्री का रिटर्न दाखिल नहीं किया गया है।

अस्थायी लाइसेंसों की सूची मांगी गई

राज्य कर विभाग अब यह पता लगा रहा है कि जिले में कुल कितने अस्थायी पटाखा लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसके लिए विभाग ने जिला प्रशासन से विस्तृत सूची मांगी है ताकि जीएसटी की वसूली और सत्यापन का कार्य पूरा किया जा सके।

100 लाइसेंस जारी, 40 ने कराया पंजीकरण

जिला प्रशासन की ओर से दीपावली के अवसर पर लगभग 100 व्यापारियों को अस्थायी पटाखा दुकानें संचालित करने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इनमें से केवल 40 दुकानदारों ने राज्य कर विभाग में अस्थायी जीएसटी पंजीकरण कराया। कुछ दुकानदारों ने सेंट्रल जीएसटी विभाग से पंजीकरण करवाया था, जिसके कारण दोनों विभाग अब आंकड़ों का मिलान कर रहे हैं।

हाल ही में सामने आई कुछ फर्जी फर्मों के मामलों के बाद विभाग अब अधिक सतर्क हो गया है। बताया जा रहा है कि कई दुकानदार एक ही लाइसेंस पर एक से अधिक दुकानें चला रहे हैं। ऐसी अनियमितताओं को रोकने के लिए राज्य कर विभाग ने सभी अस्थायी लाइसेंसों की जांच करने का निर्णय लिया है।

चार हजार रुपये में मिलता है अस्थायी पंजीकरण

पटाखा व्यापारियों को हर वर्ष दीपावली के मौके पर अस्थायी दुकानें खोलने की अनुमति दी जाती है। इसके लिए चार हजार रुपये का चालान जमा कर अस्थायी जीएसटी नंबर प्राप्त किया जाता है। विभाग का कहना है कि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और राजस्व हानि रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी।

जीएसटी नंबरों की होगी जांच

राज्य कर विभाग अब जिला प्रशासन से सभी अस्थायी लाइसेंसों की सूची लेकर प्रत्येक दुकान के जीएसटी नंबरों का मिलान करेगा। विभाग का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी व्यापारी नियमों का उल्लंघन न करे और वास्तविक बिक्री के आधार पर कर जमा हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ