Chitrakoot : दिवाली की तैयारियों के बीच पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की अनदेखी से श्रद्धालु परेशान


चित्रकूट। दिवाली की तैयारियों में प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है, लेकिन शहर से होकर हनुमान धारा की ओर जाने वाले पंचकोसी परिक्रमा मार्ग की उपेक्षा से श्रद्धालुओं में नाराजगी है। हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र मार्ग से होकर पैदल यात्रा करते हैं, लेकिन इस बार मार्ग की दुर्दशा ने परेशानियों को बढ़ा दिया है।

श्रद्धालुओं की परिक्रमा पर कठिनाई

दीपावली पर्व पर वर्षों पुरानी परंपरा के तहत श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा करते हैं। यह मार्ग कलक्ट्रेट रोड से गणेश बाग, सिद्धपुर गांव, बांके सिद्ध, देवागना और हनुमान धारा तक जाता है। मार्ग के कई हिस्सों में गंदगी और अव्यवस्था बनी हुई है। आश्रमों के आसपास की सीढ़ियों पर बांस और सूखे चारे की सफाई की आवश्यकता है, जबकि करीब आधे किलोमीटर तक रास्ते के दोनों ओर झाड़ियां उगी हैं।

गड्ढों और सफाई की समस्या बरकरार

सिद्धपुर मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे पैदल चलने वालों को दिक्कत होती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि शिकायतें संबंधित विभागों तक पहुंचाई गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। सफाई व्यवस्था भी बेहद कमजोर है, जिससे यात्रा मार्ग की धार्मिक गरिमा पर असर पड़ रहा है।

प्रशासन का दावा – जल्द होगा सुधार

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मेला क्षेत्र की खराब सड़कों की मरम्मत के निर्देश जारी किए गए हैं। कुछ स्थानों पर काम शुरू हो गया है और दिवाली से पहले मार्ग को सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।

चित्रकूट की आस्था और परंपरा से जुड़ा पंचकोसी परिक्रमा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दिवाली जैसे बड़े पर्व से पहले इस मार्ग की मरम्मत और सफाई जरूरी है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और श्रद्धापूर्वक अपनी यात्रा पूरी कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ