झांसी में जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव के लिए आज बुधवार को मतदान होगा। प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मतदान स्थल के आसपास पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। मंगलवार को अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
एल्डर्स कमेटी के अनुसार, मतदान झांसी क्लब में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इस दौरान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और अन्य पदों के लिए वोट डाले जाएंगे। कुल 2090 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।
64 उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर
अधिवक्ता संघ चुनाव में कुल 64 प्रत्याशी मैदान में हैं। विभिन्न पदों के लिए कई उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है — वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए आठ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए तीन, महामंत्री-सचिव के लिए पांच, कोषाध्यक्ष के लिए आठ, संयुक्त सचिव (प्रशासन) के लिए सात, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) के लिए चार, संयुक्त सचिव (प्रकाशन) के लिए तीन, वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी के लिए नौ और कनिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी पद के लिए 20 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। मंगलवार को प्रचार समाप्त होने से पहले उम्मीदवारों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी और समर्थकों के साथ अंतिम चरण तक मतदाताओं को रिझाने में जुटे रहे।
झांसी में अधिवक्ता संघ का चुनाव इस बार काफी प्रतिस्पर्धी होने जा रहा है। प्रशासन की सख्त सुरक्षा व्यवस्था और उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर के चलते बुधवार को पूरे दिन बार परिसर में रोमांच और उत्साह का माहौल रहने की संभावना है।
0 टिप्पणियाँ