Jhansi: बारिश से झांसी की बिजली व्यवस्था चरमराई, अंधेरे में डूबे रहे कई इलाके

सोमवार को झांसी में हुई तेज बारिश ने नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। लगातार वर्षा के बीच कई इलाकों में घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप रही, जिससे लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

तकनीकी खराबी ने बढ़ाई परेशानी

टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में 33 केवी लाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण सुबह करीब 10 बजे से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। विभागीय टीमें लगातार मरम्मत कार्य में जुटी रहीं और लगभग शाम 6:30 बजे आपूर्ति बहाल हो सकी। लंबे समय तक बिजली न रहने से लोगों के दैनिक कार्य प्रभावित हुए और घरों में सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

पानी और संचार व्यवस्था पर असर

बिजली कटौती के कारण पानी की मोटरें बंद पड़ी रहीं, जिससे लोगों को पेयजल भरने में कठिनाई हुई। वहीं, बिजली न होने से मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण डिस्चार्ज हो गए, जिसके चलते संचार व्यवस्था भी बाधित रही। कई लोग पूरे दिन संपर्क साधनों से कटे रहे।

चिरगांव और रानीपुर में भी आई दिक्कतें

चिरगांव क्षेत्र में पूरे दिन में मुश्किल से कुछ ही घंटे बिजली मिल सकी। जगह-जगह लाइन में फाल्ट आने से स्थिति और बिगड़ गई। वहीं, रानीपुर में बारिश के दौरान फाल्ट उत्पन्न होने से देर शाम तक विद्युत कर्मचारी मरम्मत कार्य में लगे रहे।

पावरलूम उद्योग ठप, बुनकरों को नुकसान

लंबे समय तक बिजली न रहने से बुनकरों के पावरलूम भी बंद पड़े रहे। उत्पादन कार्य ठप होने से उन्हें आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। कई बुनकरों ने कहा कि बार-बार होने वाली बिजली बाधा से कामकाज पर गहरा असर पड़ रहा है।

स्थायी समाधान की मांग

बारिश ने जहां मौसम को सुहावना बनाया, वहीं बिजली संकट ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। क्षेत्रवासियों ने विभाग से मांग की है कि बरसात के मौसम में बिजली व्यवस्था को स्थायी रूप से मजबूत किया जाए, ताकि ऐसी समस्या दोबारा न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ