Jhansi : पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज, दस केंद्रों पर होगी परीक्षा

प्रयागराज जिले में पुलिस विभाग की विभिन्न भर्ती परीक्षाएं इस सप्ताहांत आयोजित की जाएंगी। पुलिस उप निरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उप निरीक्षक (लेखा) पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा रविवार, 2 नवंबर को दस परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। वहीं, कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती की परीक्षा शनिवार, 1 नवंबर को 11 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। दोनों परीक्षाओं के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

परीक्षा में प्रतिबंधित रहेंगे कई उपकरण

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर कई प्रकार की वस्तुएं लेकर आने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में आधार कार्ड, पैन कार्ड या अन्य मान्य पहचान पत्र के अलावा कोई अन्य सामग्री नहीं ले जाई जा सकेगी। कैलकुलेटर, क्रेडिट और डेबिट कार्ड, स्केल, पेन ड्राइव, इरेज़र, इलेक्ट्रॉनिक पेन, ब्लूटूथ डिवाइस और हेल्थ बैंड पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इसके साथ ही, काला चश्मा पहनकर केंद्र में प्रवेश की भी मनाही होगी।

महिलाओं के लिए विशेष व्यवस्था

महिला अभ्यर्थियों की जांच प्रक्रिया को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर अलग कैनोपी लगाई जाएगी। महिला पुलिस कर्मियों की विशेष टीम चेकिंग प्रक्रिया संभालेगी ताकि परीक्षा केंद्रों पर पारदर्शिता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके।

केंद्रों पर लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे

परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों के माध्यम से सभी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी। साथ ही, केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों के बाहर पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि यातायात सुचारु रहे और भीड़भाड़ की स्थिति न बने।

निष्पक्ष परीक्षा कराने के निर्देश

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में कराई जाएगी। अधिकारियों को सभी केंद्रों की निगरानी करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ