ललितपुर में मंगलवार को पुष्य नक्षत्र के शुभ संयोग पर बाजारों में खरीदारी की जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शहर के सोने-चांदी के बाजारों और वाहन शोरूमों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। एक ही दिन में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ। लोग शुभ मुहूर्त में आभूषण, वाहन, मकान और जमीन की खरीदारी करते नजर आए।
सोने-चांदी के दाम भले ही रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए हों, लेकिन इससे खरीदारी का उत्साह कम नहीं हुआ। महिलाएं दुकानों पर अपनी पसंद के आभूषण चुनती दिखीं, किसी ने कानों की बालियां खरीदीं तो किसी ने हाथों के कंगन। वहीं, परिजनों ने बढ़े हुए दाम सुनकर भले माथा पकड़ा, लेकिन शुभ अवसर के चलते उन्हें खरीदारी करनी ही पड़ी।
सोने का भाव 1.31 लाख रुपये प्रति दस ग्राम, जबकि चांदी का भाव 1.90 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। इसके बावजूद दिनभर बाजार में चहल-पहल और उत्साह बना रहा।
वाहन शोरूमों पर भी दिखी रौनक
वाहन एजेंसियों पर भी ग्राहकों की भीड़ रही। कई लोगों ने नई बाइक की बुकिंग और खरीदारी की। कारोबारियों के अनुसार, पुष्य नक्षत्र जैसे शुभ अवसरों पर लोग नए वाहन या संपत्ति लेना शुभ मानते हैं, जिससे इस बार भी बिक्री में बड़ा उछाल देखने को मिला।
पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर ललितपुर का बाजार पूरी तरह उत्साह और समृद्धि की चमक से जगमगा उठा। बढ़ती कीमतों के बावजूद लोगों ने पूरे उत्साह से खरीदारी की, जिससे स्थानीय व्यापारियों में भी खुशी और उम्मीद की नई लहर दौड़ गई।
0 टिप्पणियाँ