Lalitpur में छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर, पूर्वोत्तर की ओर जाने वाली ट्रेनों में उमड़ी भीड़

ललितपुर। जनपद में रह रहे पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों के बीच छठ पूजा की तैयारियां पूरे उत्साह के साथ शुरू हो गई हैं। शनिवार से नहाय-खाय के साथ इस पर्व का शुभारंभ होगा। घरों की सजावट, पूजन सामग्री की खरीदारी और विशेष पकवानों की तैयारी में लोग व्यस्त हैं।

पूर्वोत्तर और बिहार से जुड़े परिवारों ने पहले से ही छठ पर्व की तैयारी शुरू कर दी है। कई लोग अपने गृह जनपदों को लौट गए हैं, जबकि अवकाश न मिलने के कारण कुछ लोग यहीं ललितपुर में रहकर तालाबों और घाटों पर पारंपरिक तरीके से पूजा करेंगे। शनिवार को नहाय-खाय के साथ व्रत शुरू होगा, इसके बाद रविवार को खरना और सोमवार को निर्जला व्रत रखते हुए शाम को सूर्यास्त के समय अर्घ्य दिया जाएगा। मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन होगा।

ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़

छठ पूजा को लेकर पूर्वोत्तर और बिहार की दिशा में जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है। गोरखपुर, दरभंगा, बलिया और अन्य गंतव्यों के लिए जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस, राप्तीसागर एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस और साबरमती एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में क्षमता से अधिक यात्री यात्रा कर रहे हैं। भीड़ के कारण कोच की गैलरी, दरवाजों और पायदानों तक लोग बैठे नजर आए, जिससे महिलाओं और बच्चों को यात्रा के दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

उत्साह और भक्ति का माहौल

ललितपुर शहर में इस समय भक्ति और उल्लास का माहौल है। छठ पर्व के प्रति लोगों में गहरी आस्था और उत्साह देखा जा रहा है। घरों में तैयारियां, बाजारों में भीड़ और घाटों की सजावट इस पावन पर्व की रौनक को और बढ़ा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ