सोमवार का दिन महोबा रेलवे स्टेशन के लिए ऐतिहासिक साबित हुआ, जब पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन यहां पहुंची। ट्रेन के आगमन पर स्टेशन परिसर में उत्साह का माहौल देखने को मिला। लंबी दूरी तक खड़ी चमकदार बोगियों ने यात्रियों और स्थानीय लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। यह ट्रेन ट्रायल के तौर पर वाराणसी से चलकर महोबा होते हुए विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो के लिए रवाना हुई।
जल्द शुरू होगा नियमित परिचालन
इस सफल ट्रायल के बाद अब जल्द ही वंदे भारत एक्सप्रेस के नियमित संचालन की संभावना बढ़ गई है। नई रेल सेवा शुरू होने से महोबा और आसपास के क्षेत्रों में पर्यटन को नई गति मिलने की उम्मीद है। इससे यात्रियों को वाराणसी तक का सफर कम समय में और आरामदायक तरीके से पूरा करने की सुविधा मिलेगी।
वाराणसी-खजुराहो के बीच नया रेल अध्याय
वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल वाराणसी से खजुराहो तक किया गया। ट्रेन सोमवार सुबह 11:30 बजे महोबा स्टेशन पर पहुंची और करीब आधा घंटा यहां रुकी रही। इसके बाद ट्रेन खजुराहो स्टेशन के लिए रवाना हो गई। नई सेवा शुरू होने के बाद वाराणसी से खजुराहो के बीच तेज और आधुनिक रेल यात्रा का अनुभव मिलेगा।
पर्यटन विकास को मिलेगा बढ़ावा
वीर आल्हा-ऊदल की धरती महोबा और आसपास के क्षेत्रों में यह ट्रेन पर्यटन विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। खजुराहो-महोबा-वाराणसी के बीच बेहतर कनेक्टिविटी से देशी और विदेशी पर्यटकों की आमद बढ़ने की उम्मीद है। इससे क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
समयसारिणी और ठहराव
वंदे भारत ट्रेन वाराणसी से सुबह 5:25 बजे चलेगी और दोपहर 12:08 बजे महोबा पहुंचेगी, जहां इसका ठहराव दो मिनट का रहेगा। इसके बाद यह दोपहर 1:10 बजे खजुराहो पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन दोपहर 3:20 बजे खजुराहो से रवाना होकर शाम 4:18 बजे महोबा पहुंचेगी और रात 11 बजे वाराणसी वापस लौटेगी।
यात्रियों में उत्साह
स्थानीय लोगों ने वंदे भारत के महोबा आगमन को क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया। सभी को उम्मीद है कि इस आधुनिक रेल सेवा से न केवल यात्रा सुविधाजनक होगी, बल्कि महोबा का नाम देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची में और अधिक चमकेगा।

0 टिप्पणियाँ