महोबा : 11 नवंबर को नहीं चलेगी महोबा-खजुराहो मेमो ट्रेन

महोबा। यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने सूचना जारी की है कि महोबा-खजुराहो रेलमार्ग पर चलने वाली मेमो ट्रेन 11 नवंबर को बंद रहेगी। खजुराहो स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम की कमीशनिंग और ललितपुर-महोबा लाइन के बीच कॉर्ड लाइन कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। इस वजह से ट्रेनों का संचालन एक दिन के लिए प्रभावित रहेगा।

रेलवे ट्रैक पर चल रहा नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य

उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के तहत नौ नवंबर से 18 नवंबर तक नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य जारी रहेगा। इस दौरान तकनीकी अपग्रेडेशन और कनेक्टिविटी सुधार से जुड़ी गतिविधियां पूरी की जा रही हैं। इसी क्रम में 11 नवंबर को महोबा से खजुराहो जाने वाली और खजुराहो से महोबा लौटने वाली मेमो ट्रेन निरस्त रहेगी।

अन्य ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित

इसी तकनीकी कार्य के चलते खजुराहो-ललितपुर अप ट्रेन और ललितपुर-खजुराहो डाउन ट्रेन का संचालन भी उस दिन रद्द रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए अग्रिम रूप से अपनी यात्रा की योजना बनाने की सलाह दी है।

रेलवे ने दी जानकारी, यात्रियों से अपील

झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह कार्य पूरा होने के बाद रेल संचालन और भी सुरक्षित और सुगम होगा। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि यात्रा पर निकलने से पहले आईआरसीटीसी वेबसाइट, एनटीईएस ऐप या पीआरएस प्रणाली के माध्यम से अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी जरूर प्राप्त करें।

रेलवे विभाग का कहना है कि इन तकनीकी सुधारों से भविष्य में ट्रेनों की रफ्तार और समयपालन में सुधार आएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ