बांदा। लंबे इंतजार के बाद बांदा के लोगों का वंदे भारत ट्रेन का सपना आखिरकार पूरा होने जा रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से खजुराहो के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन प्रयागराज, चित्रकूट और बांदा होते हुए खजुराहो तक पहुंचेगी।
रेलवे स्टेशन पर सजी सजावट, बच्चों में उत्साह
ट्रेन के स्वागत को लेकर बांदा रेलवे स्टेशन को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। जगह-जगह फूलों और झंडियों से स्टेशन को सजाकर भव्य माहौल बनाया गया है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्कूली बच्चे शामिल होंगे। बच्चों में इस खास मौके को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजेगा स्टेशन
स्टेशन परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्कूली बच्चे गीत-संगीत और नृत्य प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। बांदा से 50 छात्रों का एक दल वंदे भारत ट्रेन से खजुराहो की यात्रा करेगा और शाम को उसी ट्रेन से वापस लौटेगा।
स्थानीय जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद और विधायक शामिल रहेंगे। वे ट्रेन के आगमन पर अपने विचार रखेंगे और यात्रियों का स्वागत करेंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस के बांदा आगमन का समय दोपहर 2:15 बजे तय किया गया है। पांच मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन खजुराहो के लिए रवाना होगी।
लोगों में उत्साह और गर्व का माहौल
वाराणसी से खजुराहो तक वंदे भारत के संचालन की घोषणा से पूरे जिले में खुशी की लहर है। लोगों का मानना है कि यह ट्रेन क्षेत्र की यात्रा को तेज, आरामदायक और आधुनिक बनाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन सेवा शुरू होने से पर्यटन, शिक्षा और व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा।

0 टिप्पणियाँ