महोबा में तैयार हाईटेक नर्सरी: एक ही जगह तैयार होंगे हजारों पौधे, किसानों की किस्मत बदलेगी नई तकनीक

महोबा के बेलाताल क्षेत्र में स्थापित हाईटेक नर्सरी अब स्थानीय किसानों के लिए वरदान बनने जा रही है। आधुनिक तकनीक से लैस इस नर्सरी में एक ही बार में भारी संख्या में पौधे तैयार किए जा सकते हैं। सब्ज़ियों से लेकर फलदार पौधों तक, यहां हर मौसम में पौध तैयार करने की सुविधा उपलब्ध है। इससे किसानों को दूर-दराज की नर्सरियों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उनकी खेती का समय व खर्च दोनों बचेंगे।

हर मौसम में उपलब्ध होंगे हाईब्रिड पौधे

नर्सरी का सबसे बड़ा आकर्षण यह है कि यहां वर्षभर पौध तैयार की जा सकती हैं। हाईब्रिड तकनीक के चलते पौधों की मजबूती और उत्पादन क्षमता बढ़ जाती है। किसान चाहे टमाटर, बैंगन, फूलगोभी या मिर्च की पौध चाहते हों, उन्हें सब कुछ एक ही जगह मिल सकेगा। शुरुआती चरण में जिले के कुछ किसान अपनी फसल के सीड्स यहां तैयार कराने भी पहुँच चुके हैं।

रियायती दरों पर आसान सुविधा

किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए नर्सरी में पौध तैयार कराने के लिए रियायती व्यवस्था भी रखी गई है। स्थानीय किसान अब कम लागत पर उत्कृष्ट क्वालिटी की पौध ले सकेंगे, जिससे खेती में जोखिम घटेगा और मुनाफा बढ़ेगा। कृषि वैज्ञानिक और विभागीय कर्मचारी किसानों को अलग-अलग फसलों के लिए उचित तकनीक भी समझा रहे हैं।

तकनीकी प्रदर्शन देखने उमड़ रही भीड़

नर्सरी की पूरी कार्यप्रणाली जानने के लिए प्रतिदिन आसपास के गांवों से किसान पहुँच रहे हैं। खास बात यह है कि महिलाओं की भी बड़ी संख्या इस तकनीक को समझने के लिए नर्सरी का दौरा कर रही है। तापमान नियंत्रित माहौल, सुसंगठित पौधशाला और वैज्ञानिक पद्धतियों को देखकर किसान आधुनिक खेती के प्रति उत्साहित दिखाई दे रहे हैं।

खेती में बढ़ेगी गुणवत्ता, मिलेगा ज्यादा मुनाफा

नर्सरी के चालू होते ही किसानों को गुणवत्तापूर्ण पौधे आसानी से उपलब्ध होने लगेंगे, जिससे उनकी उपज बेहतर होगी। सब्ज़ी उत्पादन में तेजी आएगी और स्थानीय स्तर पर बागवानी का क्षेत्र भी मजबूत होगा। आधुनिक तकनीक से लैस यह नर्सरी न सिर्फ खेती की लागत घटाएगी, बल्कि किसानों को बेहतर आय का रास्ता भी दिखाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ