Jhansi: अब रोज चलेगी मेमू ट्रेन, यात्रियों की मांग पर रेलवे ने बदला फैसला

झांसी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म के पुराने वॉशेबल एप्रन को हटाकर नए निर्माण का काम किया जा रहा था। इस कारण मेमू ट्रेनों का संचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। रेलवे को इस दौरान यात्रियों की यात्रा में हो रही परेशानी को देखते हुए शिकायतें और सुझाव मिल रहे थे। 

काम के चलते कई यात्रियों को ट्रेन न मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए रेलवे ने फिर से स्थिति की समीक्षा की।

रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, फिर शुरू होगा संचालन

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को सबसे ऊपर रखते हुए अब इन ट्रेनों का संचालन दोबारा नियमित करने का निर्णय लिया है। अब मेमू ट्रेनों का संचालन पूर्व की तरह प्रत्येक दिन होगा। इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। खासकर उन लोगों को जिन्हें काम के लिए रोजाना झांसी, ललितपुर और आसपास के स्टेशनों तक आना–जाना होता है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि निर्माण कार्य भले जारी रहेगा, लेकिन उसके बीच भी ट्रेनों को चलाने की व्यवस्था कर ली गई है ताकि यात्रियों को परेशानी न हो।

यात्रियों ने जताई संतुष्टि

मेमू ट्रेनें उन यात्रियों के लिए बड़ी सहूलियत मानी जाती हैं जो रोजाना कम दूरी का सफर करते हैं। इनके बंद होने से यात्रियों को महंगा विकल्प चुनना पड़ रहा था। अब पुनः शुरू होने से लोगों में राहत और संतोष का माहौल है। नियमित संचालन से स्टेशन से जुड़े कस्बों और गांवों के यात्रियों को फिर से आसान, सस्ता और समय पर मिलने वाला परिवहन विकल्प उपलब्ध होगा।

रेलवे का उद्देश्य–सुविधा के साथ विकास

रेलवे का कहना है कि स्टेशन पर निर्माण कार्य यात्रियों की सुविधा के लिए ही किया जा रहा है। बेहतर प्लेटफॉर्म, आधुनिक सुविधाएं और दुरुस्ती का काम भविष्य में और बेहतर अनुभव देगा। लेकिन साथ ही रेलवे यह भी चाहता है कि निर्माण के दौरान यात्रियों का सफर बाधित न हो, इसलिए ट्रेनों को फिर चलाने का फैसला लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ