Lalitpur: किसानों को मिली राहत, जिले में पहुंची डीएपी खाद की नई खेप

ललितपुर। रबी सीजन की शुरुआत में किसानों के लिए राहतभरी खबर आई है। लंबे इंतजार के बाद डीएपी खाद की नई खेप बुधवार को न्यू ललितपुर टाउन स्टेशन के मालगोदाम पर पहुंची। खाद की खेप मिलते ही कृषि विभाग ने इसकी अनलोडिंग शुरू करा दी है। आने वाले दिनों में और भी रैकें पहुंचने की उम्मीद है, जिससे किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल सकेगी।

किसानों को नहीं होगी अब खाद की दिक्कत

कृषि और सहकारिता विभाग के अधिकारी लगातार यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि रबी की बुवाई के दौरान किसानों को खाद की कमी का सामना न करना पड़े। खेतों में बुवाई का काम तेजी से चल रहा है, ऐसे में खाद की नई आपूर्ति से किसानों को काफी राहत मिलेगी। विभाग ने जिले के सभी सहकारी समितियों और विक्रय केंद्रों को खाद वितरण के निर्देश जारी कर दिए हैं, ताकि समय पर किसानों को खाद उपलब्ध कराई जा सके।

स्टेशन पर शुरू हुई अनलोडिंग

स्टेशन पर बुधवार सुबह से ही खाद की अनलोडिंग शुरू हो गई। विभागीय कर्मचारी और ठेकेदार इस प्रक्रिया में जुटे रहे। अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण करते नजर आए। मालगोदाम से खाद सीधे विभिन्न सहकारी समितियों और बिक्री केंद्रों पर भेजी जाएगी, जहां से किसान इसे प्राप्त कर सकेंगे।

रबी फसलों की बुवाई को मिलेगा बल

खाद की नई खेप से जिले के किसानों में उत्साह है। रबी सीजन की मुख्य फसलें जैसे गेहूं, चना, मसूर और सरसों की बुवाई के लिए यह समय बेहद अहम है। किसानों का कहना है कि समय पर खाद मिलने से उनकी बुवाई का काम बिना रुकावट के पूरा हो सकेगा। विभागीय अधिकारियों ने भी भरोसा दिलाया है कि जल्द ही और खेपें पहुंचने से जिले में खाद की कोई कमी नहीं रहेगी।

नई आपूर्ति से किसानों को जहां राहत मिली है, वहीं प्रशासन को भी उम्मीद है कि अब रबी सीजन सुचारू रूप से आगे बढ़ेगा और उत्पादन पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ