महोबा में क्रिसमस की रौनक, जिंगलबेल की धुनों से गूंजे गिरजाघर

महोबा। जिले में क्रिसमस का पर्व पूरे हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। राठ रोड स्थित गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ, जहां प्रेम, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया गया। सुबह से लेकर शाम तक गिरजाघर का वातावरण उत्सवमय बना रहा और जिंगलबेल-जिंगलबेल की मधुर धुनों ने सभी को आनंदित कर दिया।

प्रार्थना सभा में उमड़ा सर्वधर्म समाज

विशेष प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। पास्टर दिलीपचंद्र ने प्रभु यीशु के जीवन और उनके उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यीशु ने हमेशा प्रेम, करुणा और शांति का मार्ग दिखाया। उन्होंने लोगों से आपसी सद्भाव और एक-दूसरे के प्रति सम्मान बनाए रखने की अपील की। इस अवसर पर सर्वधर्म समाज के लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया।

गीत-संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन

क्रिसमस के मौके पर गिरजाघर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ। बच्चों और युवाओं ने प्रभु यीशु से जुड़े भजन और बधाई गीत प्रस्तुत किए। “जगमगाता सितारा आधी रात को” और “यीशु बुलाता है” जैसे गीतों पर लोग भावविभोर नजर आए। गीत-संगीत के साथ बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।

सांता क्लॉज बने आकर्षण का केंद्र

कार्यक्रम के दौरान सांता क्लॉज भी पहुंचे, जिन्होंने बच्चों को उपहार बांटे। बच्चों के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी। पूरे परिसर में उल्लास और मुस्कान का माहौल बना रहा।

अन्य स्थानों पर भी मनाया गया क्रिसमस

चरखारी क्षेत्र में भी गिरजाघर में विशेष प्रार्थना सभा हुई। संस्था प्रमुख नैव्यू थॉमस ने प्रभु यीशु के मानवता और सेवा के संदेश को दोहराया। वहीं कुलपहाड़ स्थित क्रिश्चियन स्कूल में भी क्रिसमस-डे के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ