ललितपुर। शहर के आसपास घूमने वाले निराश्रित कुत्तों के प्रबंधन और देखभाल के लिए नगर पालिका परिषद ने अहम कदम उठाया है। दैलवारा ग्राम पंचायत क्षेत्र में सालिड वेस्ट मैनेजमेंट के पास स्थित खाली जमीन को एनिमल बर्थ सेंटर के लिए चिन्हित किया गया है। यहां निर्माण को लेकर स्टीमेट तैयार कराया जा रहा है, जिसे शासन की स्वीकृति के लिए लखनऊ भेजा जाएगा। नगर पालिका के अधिकारियों ने इस योजना को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।
न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप पहल
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि न्यायालय द्वारा नागरिकों के नैतिक कर्तव्यों में पशुओं और पर्यावरण के प्रति सहिष्णुता और दयाभाव को स्वीकार किया गया है। साथ ही सड़कों पर रहने वाले कुत्तों के प्रति क्रूरता न करने और उन्हें उनके स्थान से विस्थापित न करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। इन आदेशों के अनुपालन में नगर पालिका द्वारा यह पहल की जा रही है।
टीकाकरण की होगी व्यवस्था
एनिमल बर्थ सेंटर में निराश्रित कुत्तों की शल्य चिकित्सा के माध्यम से रैबीज से बचाव के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुत्तों को उनके मूल स्थान पर वापस छोड़ा जाएगा। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पशु जन्म नियंत्रण अधिनियम के अनुसार निराश्रित कुत्तों को उनके क्षेत्र से हटाना अवैध है।
संरक्षण के लिए तय होंगी गाइडलाइन
एनिमल बर्थ सेंटर के निर्माण और संचालन के लिए शासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई हैं। इनमें पशुओं के संरक्षण, देखभाल और उपचार से जुड़े दिशा-निर्देश शामिल हैं। इन्हीं मानकों के अनुसार केंद्र को विकसित किया जाएगा ताकि पशुओं को सुरक्षित और मानवीय माहौल मिल सके।

0 टिप्पणियाँ