गढ़ाकोटा: करंट लगने से दो की मौत, माड़िया पे मिले शव

Bundelkhand News

सागर: गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र के स्थानीय बस स्टैंड के पीछे स्थित एक मड़िया के चबूतरे में बुधवार सुबह दो व्यक्तियों के शव मिले। दोनों की मौत करंट लगने से बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों शवों की पहचान बस स्टैंड में पान का टपरा चलाने वाले संतोष चौरसिया और बसों में टिकट काटने वाले मोहम्मद शमीम के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि संभवत इनकी करंट लगने से मौत हुई होगी। फिलहाल सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ