बरुआसागर: मौरंग के अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही, कई बड़े अधिकारी आ सकते है लपेटे में

– मौरंग के अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही
– जिलाधिकारी व अन्य उच्चाधिकारियों को की गई थी शिकायत
– कई बड़े नामों सहित सरकारी अधिकारी भी आ सकते हैं लपेटे में

बरुआसागर। नगर में सरकारी जमीन पर लगातार हो रहे मौरंग के अवैध खनन की लिखित शिकायत पर आलाधिकारियों के निर्देश पर खनन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को अवैध खनन स्थल की जाँच की एवं पहाड़ी से हुए अवैध खनन की जाँच रिपोर्ट विभाग को सौंप दी।
अवैध खनन की जांच करने आये खनन निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले दिनों उच्चाधिकारियों से की गई लिखित शिकायत में बताया गया था कि बरुआसागर की नगर पालिका परिषद के अधीन मिनी स्टेडियम की चारदीवारी के अंदर पहाड़ी को अनधिकृत रूप से काटकर अवैध खनन करने की शिकायत की गई थी। जानकारी में बताया गया कि उक्त स्थान से पहाड़ी को कटान कर कुछ प्रभावशाली लोगों के द्वारा अवैध रूप से खनन किया जा रहा है और मौरंग को ऊँचे दामों में बेचकर अवैध कमाई कर शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया जा रहा है। उक्त शिकायत पर जाँच करते हुए कुल खनन हुई मौरंग एवं शासन को हुई राजस्व की क्षति का अनुमान सहित नक्शा तैयार करते हुए खनन निरीक्षक ने उच्चाधिकारियों को जाँच सौंपने की बात कही है। शिकायत कर्ताओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि मिनी स्टेडियम के चारों ओर नगर पालिका परिषद की बाउंड्री वाल होने के बावजूद उक्त सरकारी पहाड़ी से अवैध रूप से खनन किया जाना सम्बन्धितों की मिली भगत और संरक्षण के बिना होना संभव नहीं है। उक्त मामले में खनन अधिकारियों सहित जिलाधिकारी और नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी को लिखित और मौखिक शिकायत पूर्व में भी की जा चुकी थी, जिसके परिणामस्वरूप आज खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर आकर निरीक्षण किया गया। जाँच आख्या जिलाधिकारी सहित सम्बंधित अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दी जाएगी।
खनिज विभाग द्वारा की गई कार्यवाही की पूरे नगर में दिन भर चर्चा रही, दबी जुबान से लोग कह रहे हैं कि अगर शासन द्वारा ईमानदारी से इस मामले में कार्यवाही की गई तो कई प्रभावशाली लोगों सहित ज़िम्मेदार सरकारी अधिकारियों का नपना तय है।


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ