दतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लादे जा रहे झूठे मुकदमों, कांग्रेस कमेटी हेलीकॉप्टर से भेजेगी जांच दल


दतिया में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लादे जा रहे झूठे मुकदमों, कांग्रेस कमेटी हेलीकॉप्टर से भेजेगी जांच दल
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक जांच दल कल दतिया का दौरा करेगा जहां पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कर पुलिस द्वारा प्रताड़ना की जा रही है। जांच दल उसकी वास्तविकता का पता लगाएगा और जन प्रदर्शन का नेतृत्व करेगा। जांच दल में पूर्व मंत्री अजय सिंह राहुल, सज्जन वर्मा, डॉक्टर गोविंद सिंह, एनपी प्रजापति एवं कमलेश्वर पटेल हेलीकॉप्टर से दतिया पहुंचेंगे। वे सरकार की दमन करने वाली नीतियों का प्रतिकार करेंगे एवं जन आंदोलन का शंखनाद करेंगे । दतिया में पीड़ितों से मिलकर रिपोर्ट तैयार कर जांच दल हेलीकॉप्टर से देवास जिले में उतरेगा।जहां पर मालवा निमाड़ क्षेत्र के सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है । जांच दल किसानों से मिलकर चर्चा करेगा एवं नुकसानी का प्रत्यक्ष आंकलन कर लौटकर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कमलनाथ को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा कर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार से राहत पैकेज की मांग करेंगे।
कमलनाथ ने आश्वस्त किया है कि इस संकट की घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है एवं जब तक उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल जाता उनके लिए संघर्ष करती रहेगी।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ