*एसपी सचिन शर्मा पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑफिस से निकलकर जमीन पर बैठकर सुनी पीड़ितों की समस्या
*ग्राम रेवना में हुई लटोरा की निर्मम हत्या के मामले ने पकड़ा तूल परिजनों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन न्याय की लगाई गुहार
छतरपुर गौरिहार /बुंदेलखंड अंचल में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं वही छतरपुर जिले में बढ़ते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए नवागत पुलिस कप्तान सचिन शर्मा के द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। गौरतलब है दिनांक 25 जुलाई 2020 को ग्राम पंचायत रेवना के तिदुआ हार में मृतक लटोरा प्रसाद अहिरवार की निर्मम तरीके से हत्या हो जाने के कारण तत्कालीन गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन द्वारा उक्त पूरे मामले में दिनांक 9 अगस्त 2020 तक कोई भी कार्यवाही नहीं किए जाने से चंदला विधायक राजेश प्रजापति एवं पूर्व विधायक विजय बहादुर सिंह बुंदेला सहित ग्राम के परिजनों ने एसपी कार्यालय आकर धरना प्रदर्शन किया था। उक्त पूरे गंभीर मामले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करते हुए तत्कालीन गौरिहार थाना प्रभारी सरिता बर्मन को लाइन हाजिर किया गया था एवं जसवंत सिंह राजपूत को गौरिहार थाना प्रभारी नियुक्त कर शीघ्र ही कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही ना होने से मृतक के परिजनों ने पुनः एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है की अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। यदि उपरोक्त मामले में शीघ्र ही कार्रवाई नहीं की जाती तो मृतक के परिजन भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने को बाध्य हों जाएंगे जिसकी जिम्मेवारी थाना प्रभारी गौरिहार एवं जिला पुलिस की होगी कुल मिलाकर उक्त गंभीर मामले में अब देखना दिलचस्प होगा कि न्याय प्रिय पुलिस कप्तान उक्त गंभीर मामले में क्या कार्यवाही करते हैं।
0 टिप्पणियाँ