नरसिंहपुर: नशा मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वन पर परिचर्चा का आयोजन

 


*नशा मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वन के परिचर्चा का आयोजन
*जिले में नशा मुक्ति अभियान पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर

जिले में सफल क्रियान्वन के लिये पूर्व राज्य मंत्री और विधायक जालम सिंह पटेल और कलेक्टर वेदप्रकाश की मौजूदगी में परिचर्चा का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार को किया गया और नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर विधायक ने लोगो को नशा मुक्ति अभियान में सहयोग देने की शपथ भी दिलाई। इस शपथ को उपस्तिथ लोगो ने दोहराया और कहा कि वे स्वयं किसी भी प्रकार के नशे का सेवन नही करेंगे और समाज के सभी लोगो को नशे का सेवन नही करने के लिये प्रेरित करेंगे। परिचर्चा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री राजेश तिबारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती संध्या कोठारी, श्रीमती वंदना पटेल, डॉ अनन्त दुबे और गायत्री परिवार के श्री रविशंकर वर्मा ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सहभागियों ने जिले में नशा मुक्ति अभियान पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ, कमलेश भार्गव, जनप्रतिनिधि, सांस्क्रतिक, सामाजिक कार्यकर्त्ता संगठनों के प्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारी उपस्तिथ थे। परिचर्चा में विधायक पटेल ने कहा कि नशा व्यक्ति और परिवार का नाश करता है इससे समाज में दुष्परिणाम सामने आते है अपराध बढ़ते हैं। पटेल ने कहा कि जिले में समाज के सभी वर्गों को आगे आकर संयुक्त रूप से प्रयास करना चाहिए, उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहे। कलेक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि भारत एवं मध्यप्रदेश सरकार के नशा मुक्ति अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये सबको मिलकर सामाजिक मानसिक स्तर पर मुकाबला करना होगा। कलेक्टर ने सभी संगठनों से शिविर के माध्यम से आयोजन में आकर सहयोग करने की अपील की। अंत में उपसंचालक न्याय और निःशक्तजन कल्याण श्रीमती अंजना त्रिपाठी जी ने नशा मुक्ति अभियान की कार्यशाला पर प्रकाश डाला। नशा मुक्ति अभियान के पोस्टर का विमोचन भी कार्यक्रम में किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ